।।रोबोट।। मानव द्वारा बनाये जा रहे मशीन जो हूबहू मनुष्य जैसी दिखने,बोलने, सुनने,काम करने और बुद्धि में मानव जैसी होती जा रही है, मानव अपने से तेज रोबोट{machine} बनाने में जी जान लगा रहा है, लगता है भविष्य में हमारी दुनिया पूरी तरह रोबोटिक होता चला जायेगा। एक यांत्रिक हुमानोइड, जैसे की असिमो ( ASIMO ) को लगभग हमेशा एक रोबोट के रूप में देखा जाता है, जो की आमतौर पर सेवा करने के लिए बना होता है। अगर मानव रोबोट्स को फीलिंग्स देने में कामयाबी हासिल करलेते है तो ये मशीन पूरी मानव जीवन बदल सकते है और इनकी खुद की एक सिविलाइजेशन तैयार हो सकता है।*दुर्गेश कुमार पटेल तिल्दा*